
धन की प्राप्ति सभी चाहते है, हर कोई ऐशो-आराम की जिंदगी और बैंक बेलेंस चाहता है लेकिन कहते है ना चाहने से कुछ नहीं होता है. हांलांकि, हम सभी धन प्राप्ति के प्रयास करते है और अपनी जिंदगी को खुशहाली और समृद्धि से भरना चाहते है. लेकिन कभी कभी कड़ी मेहनत करने के बाद भी हम वो प्राप्त नहीं कर सकते है जिसकी हमे चाहते होती है, हमे बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से गुजर रहे हो यहा पर कुछ अचूक उपाय जिससे आप इन कठिन परिस्थितियों से उभर सकते है.
- सवेरे जल्दी उठ कर घर के मुख्य दरवाजे पर एक लोटा जल डाले जिससे माँ लक्ष्मी का मार्ग प्रशस्त होता है.
- अगर आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ रहे है, आर्थिक परेशानियों के सामना करना पड़ रहा तो अमावस्या के दिन पुरे घर की सफाई करवाये और सारा कूड़े, कबाड़ घर के बाहर निकाले।
- आर्थिक सुख शांति के लिए हर रोज पीपल के दरखत में जल अवश्य दें|
- यदि नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुते को दें तो आपके भाग्य के द्वार खोलने से कोई नही रोक सकता|
- जब भी किसी को दान दे तो उसे अपनी दहली के अंदर नहीं आने दे. दान हमेशा दहली के बाहर से देना चाहिए।
- घर में कभी भी नमक को खुले डिब्बे में नहीं रखना चाहिए।
- शुक्रवार के दिन विधि विधान से माँ लक्ष्मी का पाठ करे जिससे माँ लक्ष्मी स्थाई रूप से आपके घर में विराजमान होगी।
- घर में सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बरकरार रखने के लिए तुलसी का पौधा लगाए और नित्य जल अर्पित करे.
- अगर आपके घर के दरवाजे आवाज करते है तो आपको जल्द ही मरमत करवानी चाहिए।