
पति पत्नी का रिश्ता प्रेम और उत्साह से भरा हुआ होता है लेकिन कभी कभार रिश्ते में ऐसी परेशानी और उलझन आ जाती है जिसके कारण प्यार और स्नेह लड़ाई झगडे और मन मुटाव ने परिवर्तित हो जाती है। कई बार झगडे इतने बढ़ जाते है की कपल्स एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते है। अगर आप भी ऐसी परिस्थित से गुजर रहे हो और अपने रिश्ते को बचाना , फिर से प्यार और उल्लास चाहते हो तो यहां पर कुछ अचूक उपाय और टोटके दिए है जिसकी मदद से आप अपने दाम्पत्य जीवन में फिर से प्यार पा सके है।
अगर आपके घर में आये दिन लड़ाई झगड़े हो रहे हो तो घर के सभी लोग जिस बर्तन से पानी पीते है उस बर्तन से एक लोटा पानी लेकर घर के चारो दीवारे के कोने और घर के बीच में छिड़के। यह उपाय रात को 12 से 3 बचे के बीच में करे। इससे घर में लड़ाई झगडे ख़त्म होंगे और आपस में प्यार और स्नेह बना रहेगा।
अगर आपके पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ रहा है। तो गेंदे के फूल पर कुमकुम लगा कर इसे तुलसी को अर्पित करे। इससे दाम्पत्य जीवन में कलह और झगडे कम होंगे और आपके बीच प्यार बना रहेगा।
कई बार दाम्पत्य जीवन में लड़ाई झगड़े और मनमुटाव शनि के दोष के कारण होते है। शनिवार के दिन सरसो के तेल में पकोड़े निकल कर गरीब को खिलाये। इससे शनि दोष दूर होंगे और पति पत्नी के बीच आपस में प्यार बना रहेगा।