
जीवन में सभी को प्यार की चाहत होती है, लेकिन कभी-कभी न चाहते हुए भी रिश्ते में परेशानी और मन मुटाव के कारण कपल्स एक दूसरे से दूर हो जाते है। कारण कोई भी हो सकता है- साथी का स्वभाव या कोई अन्य औरत या कुछ। अगर भी प्रेमी के दूर चले जाने से परेशान है और वापस अपने पास चाहते हो तो आप यहां दिए गए उपाय की मदद से फिर अपने प्रेमी को पा सकते है।
अगर आपको लगता है की अब आपका प्रेमी आपसे प्यार नहीं करता या वो कभी भी लोट कर नहीं आएगा तो किसी भी अमावस्या के दिन दो सूखे हुए पीपल के पत्ते तोड़ ले, ध्यान रखें कि यह नीचे ज़मीन से न उठाये हों। अपने प्रेमी का नाम दोनों पीपल के पत्तो पर लिख देँ। एक पत्ते पर काजल से लिखेँ और उसको वहीँ पीपल के पेड़ के पास उल्टा कर के रख दे और उस पर भारी पत्थर रख दे। इसी तरह से दूसरे पत्ते पर लाल सिँदूर से लिखेँ और उसको लाकर अपने घर की छत पर उल्टा कर के रख देँ और उस पर भी पत्थर रख दे। ये आपको आगामी पूर्णिमा तक करना है यानि 16 दिन और प्रतिदिन पीपल के पेड़ में अपने साथी को वापस पाने की प्रार्थना करते हुए पानी भी चढायेँ. ऐसा करने से आपका प्रेमी वापस आ जायेगा। वह आपके पास आता है. साथ ही साथ इन पत्तों को फेंके नहीं। सभी पत्तों को इकठ्ठा करते जाये और जब वह प्रेमी आ जाये तो इनको साफ़ जगह में गड्ढा खोदकर दबा दें।
मंगलवार के दिन लाल धागा लें उसमें सात बार गाठ लगायें। इसके बात ॐ हीं नमः का मन्त्र 108 बार पढ़ें। शुक्रवार तक आप इस मन्त्र का पाठ करते रहें और शुक्रवार को इस गाँठ लगे धागे को कलाई में बांध लें इससे आपका प्रेमी आपकी और आकर्षित होगा और आपका रिलेशन फिर से प्यारा और मधुर बन जायेगा।